Estimated reading time: 12 minutes
हिन्दी स्टेटस: क्या आपको भी अभी तक सबसे अच्छे हिन्दी स्टेटस नहीं पढ़ने को नहीं मिले, आप भी अभी तक hindi quotes को ढूंढ रहे हैं तो आपके सामने पेश हैं आजतक के सबसे बेस्ट हिन्दी स्टेटस ऑन लाइफ। आपको यहाँ हिन्दी कुओटेस भी पढ़ने को मिलेंगे। आपने आजतक जीतने भी वेबसाईट पर हिन्दी स्टेटस को पढ़ है उनसे 100% जायद अच्छा कंटेन्ट हम आपके लिए लेके आए हैं। तो आइए पड़ते हैं बेस्ट Hindi status quotes।
99+ hindi status quotes जो आपको हारने नहीं देंगे
- आपको वह नहीं मिलता जो आप चाहते हो बल्कि वह मिलता है जिसके आप योग्य हो।
- समय के साथ बदल जाना चाहिए क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नहीं
- कोई भी सपना बिना योजना और मेहनत, सबर और भरोसे के बिना सपना ही रह जाता है।
- कभी मायूस मत होना मेरे दोस्त जिंदगी कहीं भी अचानक अच्छा मोड़ ले सकती हो।
- आज दुनिया में ज्यादातर रिश्ते अच्छाई बुराई देखकर नहीं बल्कि पैसा देखकर बना रहे हैं।
- नेकी करते वक्त बदले में कोई उम्मीद मत रखो क्योंकि अच्छाई का बदला इंसान नहीं वक़्त देगा।
- अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो फोकस अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नहीं।
- अकेले चलने वाले घमंडी नहीं होते वह दरअसल हर काम में अकेले काफी होते हैं।
- जब ज़मीर गुलामी का आदि हो जाए तब ताकत कोई मायने नहीं रखती।
- जमाना बदल गया है साहब लोग मायूस को बेवकूफ समझते हैं।
- सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए।
- नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे जब से समझदार हुए हैं जिंदगी मजे ले रही है।
- ना हारना जरूरी है और ना ही जीतना जरूरी है यह जिंदगी एक खेल है खेलना जरूरी है।
- अपनी अच्छाई पर इतना यकीन रखो कि जो तुम्हें खोएगा यकीनन बहुत रोएगा।
- बहुत मेहनत करो अपने सपनों के लिए क्योंकि कल जब होगी मेहनत रंग लाएगी।
- दरवाजा छोटे ही रहने दो अपने मकान का जो झुके आ गया समझो वही अपना है।
- जब जिंदगी तुम्हें दोबारा मौका दे तो पुरानी गलतियों को दोहराने की भूल कभी मत करना।
- जिस बात से डर लगता है उस क्षेत्र में अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए डर अपने आप भाग जाएगा क्योंकि डर अज्ञानता से उठता है।
- जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती उन्हें बहुत एक्सपीरियंस देती है।
- किसी और को खुश करते अपने भविष्य को बर्बाद मत कर लेना अन्यथा बाद में ना आप न खुद के हो पाओगे और ना किसी और के।
- जिंदगी में खुश रहना चाहते हो तो सबसे पहले उन्हें भूल जाओ जो आपको भूल गए हैं।
- जिंदगी तेरी, सपने तेरे, मंजिल तेरी, हार जीत मेहनत सब कुछ तेरी है फिर यह फालतू लोगों की बातें सुनकर घर जाना कौन सा नाटक है।
- इतनी दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूं ए जिंदगी देख तुझे कैसे हर आ रहा हूं।
- इंसान को परखना है तो बस इतना कह दो मैं तकलीफ में हूं।
- जो मिलता है उसमें सुकून ढूंढना सीखो जो ना मिला वह तो दर्द देता ही रहेगा।
- वह आपको तोड़ देंगे लेकिन केवल आप ही अपने आपको बना सकते हो।
- सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूट अक्सर जिंदगी में मीठी कर देते हैं।
- वह जो सबके सामने से जिक्र नहीं करता अंदर ही अंदर बहुत फिक्र करता है।
- तारीफों के पुल के नीचे मतलब की नदियां बहती हैं।
- ढूंढ ही लेता है मुझे किसी न किसी बहाने से दर्द हो गया है मेरे हर ठिकाने से।
- भूलकर भी कभी मुसीबत में ना पढ़ना साहब हमें अपने और पराए की पहचान हो जाएगी।
- आप हमेशा इतने छोटे बनिए की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके और आप इतने बड़े बनिए की आप जब उठे तो कोई बैठा ना रहे।
- अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो।
- जिंदगी में चाहे 10 बार फेल हो जाओ या 100 बार कसम खाओ कि अपनी जिंदगी आम आदमी बन कर नहीं जीना है।
- समाज में बदलाव क्यों नहीं आता क्योंकि गरीब मध्यम को फुर्सत नहीं और आमीरों को कोई जरूरत नहीं।
- सही दिशा और सही समय का ज्ञान ना हो तो उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखाई देता है।
- राजा की तरह जीने के गुलामों की तरह मेहनत करनी पड़ेगी यह जिंदगी है दोस्त यहां से अकेले ही जंग लड़नी पड़ती है।
- अगर दूसरों को देखकर आपको भी दुख होता है तो समझ लेना भगवान ने आपको इंसान बना कर कोई गलती नहीं की।
- परिवर्तन से कभी ना डरे जितना जायद आप खो रहे हो उसे लाख बेहतर आप जरूर मिलेगा।
- बस खुद पर और खुदा पर भरोसा न एक दिन विनर जरूर होगा।
- जीवन में दो व्यक्ति असफल होते हैं जो सोचते हैं पर करते नहीं और दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं।
- वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब लोगों के साथ जीना भी लोगों के बिना रहना भी।
- अगर आप हर बात दिल पर लेंगे तो हमेशा दुखी ही रहेंगे जो जैसा है उसके साथ वैसा ही बनी है।
- ज़िंदगी किसी की मोहताज नहीं होती बस दिल खोलकर स्वागत करो अभी बहुत आगे जाना है जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें भी करके दिखाना।
- जो मेहनत पर भरोसा करते हैं वह किस्मत की बात कभी नहीं करते।
- जब कोई हाथ और साथ दोनों ही छोड़ देता है तब कुदरत कोई ना कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देती है इसी का नाम जिंदगी है।
- जब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी पैक की हुई जगह पर ना पहुंच जाओ।
- रफ्तार दुगनी हो जाती है जब जिंदगी दांव पर लग जाती है।
- बहुत जल्दी सीख लेते हैं जिंदगी का सबक गरीब के बच्चे बात बात पर जिद नहीं करते।
- पता नहीं कैसे पता है मेरा ईश्वर मुझे इम्तिहान भी मुश्किल ही देता है और फैल भी नहीं होने देता।
- संगत का विशेष ध्यान रखें क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती है और अच्छे विचार अच्छे लोगों के संपर्क से आते हैं।
- जवान सबके पास होती है मगर बात और बकवास में फर्क होता है।
- घटिया लोग की सबसे बड़ी पहचान यह है कि आप उन्हें जितनी ज्यादा इज्जत दोगे वह आपको उतनी ही तकलीफ देंगे।
- मुझे नए हटर्स की जरूरत है पुराने सब मेरे फ्रेंड बन गए हैं।
- खुद को बदलने का आसान तरीका है स्वीकार करना जिस समय हम गलतियों को स्वीकार कर लेते हैं उस समय परिवर्तन प्रारंभ हो जाता है।
- जिंदगी को कभी बेकार मत समझना क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
- जब अमीर गुलामी का आदि हो जाए तब ताकत कोई मायने नहीं रखती।
- जरूरत नहीं आप हर फील्ड मैं अच्छे हो लेकिन कोई तो ऐसा फील होगा जिसमें आप सब के बाप हो।
- जिंदगी में एक ही नियम रखो सीधा बोलो सच बोलो और मुंह पर बोलो जो अपने होंगे वह समझ जाएंगे और जो नाम के होंगे वह दूर हो जाएंगे।
- अपनी रहस्य किसी को मत बताओ यह आदत आप को खत्म कर देगी।
- सक्सेस आपसी 6 चीजें मांगती है मेहनत बलिदान संघर्ष जुनून शब्द और विश्वास।
- जो लोग सब के साथ मेहनत करना जानते हैं उनकी जीत निश्चित होती है।
- जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना जहां स्ट्रगल नहीं होता है सक्सेस भी नहीं होती।
- अपना टाइम आयेगा इस भरोसे मत रहो अपना टाइम आता नहीं है उसे लाना पड़ता है।
- लगन एक छोटा सा शब्द है लेकिन जिसे लग जाता है उसका जीवन बदल पता है।
- जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा इस दुनिया में डर की कोई जगह नहीं केवल ताकत का सम्मान करती है।
- युवाओं को मेरा संदेश है कि कुछ अलग तरीके से शीश सोचो कुछ नया करने का प्रयत्न करें हमेशा अपना रास्ता खुद बनाएं और असंभव को हासिल करें।
- भगवान ने हमारे मस्तिष्क और व्यक्तित्व में असीम शक्तियां और क्षमताएं दी हैं प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।
- जिस दिन हमारी सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए उस दिन मान लीजिए कि आप कामयाब हो गए।
- अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
- इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी है।
- पैसा बिस्तर दे सकता है पर नींद नहीं, पैसा भोजन दे सकता है पर भूख नहीं, पैसा अच्छे कपड़े दे सकता है पर सुंदरता नहीं, पैसा ऐसो आराम दे सकता है पर सुकून नहीं, स्टॉप पर सुकून नहीं।
- अच्छी बातें करने वाला हर इंसान अच्छा नहीं होता लेकिन अच्छी नियत और अच्छी सोच रखने वाला हर इंसान अच्छा होता है।
- जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप से नहीं कह पाता सबसे ज्यादा गुस्सा उसी को आता है।
- यह दुनिया और भी सुंदर और प्यार भरी तब बनेगी जब फूल पत्तियों की जगह कमल डे और चप्पल डे मनाया जाएगा।
- दुनिया में 50% लोग सोने से पहले वह सब सोचते हैं जो जीवन में करना चाहते हैं।
- अगर आप मुस्कुराते हैं तो आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है यानी कि अगर आपने मेकअप भी नहीं किया है फिर भी आपकी खूबसूरती में 70% की वृद्धि हो जाती है और आप ज्यादा आकर्षक दिखते हैं।
- जब आप सोचते सोचते सो जाते हैं तो मन सकती है रहता है यही कारण है कि आप थके हुए जागते हैं।
- एक अध्ययन में पाया गया है कि सुबह जल्दी जागने वाले लोग ज्यादा प्रसन्न रहते हैं और रात को लेट सोने वाले की तुलना में ज्यादा जीवन जीते हैं।
- जरूरी नहीं कि आप हमेशा एक जैसे रहे जो आप 1 साल 1 महीने या 15 मिनट पहले थे आप को बढ़ने का अधिकार है इसके लिए आपको कोई अफसोस नहीं होना चाहिए।
- दुनिया का उसूल है जब तक काम में तेरा नाम है वरना दूर से ही सलाम है।
- जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहाँ पर हारना है यह जानने वाला भी महान होता है।
- जो लोग अंदर से मर जाते हैं वही अक्सर दूसरों को जीना सिखाते हैं।
- दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं आप खुद को समझ लीजिए सब समस्या का समाधान मिल जाएगा।
- समस्या कितनी भी बड़ी क्यों ना हो उसके समाधान की दिशा में पहला कदम उठाना आपके हाथ में होता है तो हिम्मत कीजिए और कदम उठाइए।
- लाइफ में लोगों का आना जाना लगा रहता है केवल प्यार से पेट नहीं भरता इसलिए अपने करियर पर ध्यान दो क्योंकि आपका करिए हमेशा आपके साथ रहेगा।
- जिस दिन आपका काम आपके मूड से ज्यादा जरूरी हो जाएगा उस दिन आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
- किलो के भाव बिक गई वह कापियां जिन पर कभी वेरी गुड देखकर फूले न समाते थे।
- दुनिया की सबसे बुरी लत होती है किसी इंसान की लत से दूर रहिए नहीं तो आप अपना आत्मविश्वास खोने के लिए तैयार रहें।
- चलती रहती है रात भर उंगलियां मोबाइल पर किताब सीने पर रखकर सोए हुए एक जमाना हो गया।
- अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगाते रहेंगे तुम अपनी लाइफ का स्टेटस अच्छा बनाने में लग जाओ।
- जिसे अकेले में रहकर चुप होना और अपना दर्द छुपाना आता हूं वह इंसान आज की दुनिया में सबसे ताकतवर है।
- वक़्त का काम है गुजरना बुरा हो तो सब्र करो अच्छा हो तो शुक्र करो।
- पहले कैरियर बना लो तब प्यार करो क्योंकि आज के जमाने में लोग उन्हीं के साथ रहना चाहते हैं जिनके पास अच्छा फ्यूचर हो और अच्छा पैसा हो।
- खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी मिलेगी लेकिन खुश हो कर काम करोगे तो ख़ुशी और सफलता दोनों मिलेंगे।
- जिस बात से डर लगता हो उस क्षेत्र में अपना ज्ञान बढ़ाना आरंभ कर दो डर अपने आप भाग जाएगा क्योंकि डर हमेशा अज्ञानता से ही आता है।
- संकट के समय यदि आप धैर्य साध लेते हैं इसका सीधा सा अर्थ है आप आधा जंग जीत गए हैं।
- जो पढ़ाई आज तुम्हें दर्द लग रही है अगर इस दर्द को जीत गए तो कल यह तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी।
- कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे लेकिन खुश रहने वाला इंसान जरूर कामयाब होता है।
बेस्ट हिन्दी स्टेटस ओर hindi quotes इनमे से भी पढे
यह कंटेन्ट मेरे द्वारा विभिन्न वेबसाईट के माध्यम से एककत्रित किया जाता है फिर उसमे से चुनिंदा बेस्ट स्टेटस आपके लिए अपलोड किए जाते हैं।
मैं प्रायः हर दिन एक पोस्ट डालने मैं प्रयत्न करता हूँ, किन्तु कभी कभी अधिक काम के चलते पोस्ट नहीं डाल पता.
हाँ आप भी इस वेबसाईट पर पोस्ट कर सकते हैं कृपया मुझे ईमेल करे। मेरा ईमेल आपको कॉन्टेक्ट उस पेज पर प्राप्त होगा।
बेस्ट हिन्दी स्टेटस का मतलब है जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सके या जिसको आप अपने चरित्र मैं अपना सके। ओर बेस्ट Hindi Quotes का मतलब होता है जिसे पढ़ कर आपको मोटवैशन हो ओर उस मोटवैशन के साथ मैं ज़िंदगी को बेहतर बना सके.