महालया अमावस्या 2021 कब है
06 October 2021 को महालया अमावस्या मनाई जाएगी अमावस्या के दिन से ही भगवती दुर्गा की पूजा प्रारंभ होती है इस दिन से ही लोग श्रद्धापूर्वक भगवती के सभी स्वरूपों की पूजा करना प्रारंभ कर देते हैं महालया अमावस्या की रात्रि को भगवती दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है जिससे प्रसन्न होकर भगवती दुर्गा सभी दुखों का विनाश कर देती है और व्यक्ति को मनोवांछित फल प्रदान करती है अमावस्या के दिन नदी में स्नान करने से बहुत ही ज़्यादा पुण्य फल प्राप्त होता है
महालया अमावस्या या पितृ अमावस्या का क्या महत्व है
महालया अमावस्या विशेषकर बंगाल एवं बंगाल से जुड़े राज्यों में ज़्यादा प्रचलन में हैं महालया अमावस्या के दिन से ही दुर्गा जी की पूजा शुरू एवं उनकी स्वरूप को सजाने का कार्य होता है
इस महालया अमावस्या की कथा कुछ इस प्रकार है की जब महिषासुर नामक भयानक राक्षस तीन लोगों को प्रताड़ित किये था और तीनों लोकों के जीवों परेशान करता था तब सारी देवताओं ने मिलकर इस महालया अमावस्या के दिन देवी दुर्गा का आवाहन किया था तब देवी दुर्गा ने महिषासुर का अंत कर दिया और देवताओं को अब है प्रदान किया है इसी दिन भगवती दुर्गा कैलाश को छोड़कर पृथ्वी पर आती है और नौ दिन पृथ्वी पर ही वास करती है और भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती है
पितृ शांति या काल भैरव शांति करने की विधि एवं पूजा
- सबसे पहले मैं तक की जन्म तारीख़ या जन्म समय या मृत्यु की तारीख़ या मृत्यु का वर्ष के साथ मृतक की एक फ़ोटो होनी चाहिए यदि मृत्यु तारीख़ याद नहीं है तो केवल माता पिता के नाम के साथ एक फ़ोटो रख ले
- फ़ोटो के सामने एक दिया जलाना है
- मृतक की फ़ोटो के सामने अगरबत्ती या धूप बत्ती जला दें
- फ़ोटो के सामने एक जल का पात्र रख लें
- मृतक के नाम का जल से तर्पण करें
- यदि ज्ञात हो तो मृतक की पसंद का भोजन तैयार कर लें और मृतक की फ़ोटो के सामने रख लें
- तर्पण कि ये हुई जेल को किसी नदी में विसर्जित कर दें