नागपंचमी 2021 मनाने का कारण एक यह भी है कि सावन में बारिश होने के कारण नाग भूमि की गर्मी से निकल कर भूतल पर आ जाते हैं और भूतल पर जहाँ तहाँ विचर करने लग जाते हैं इसलिए नागों की प्रसन्नता के लिए नागपंचमी के दिन नागों की विधिवत पूजा की जाती है और प्रार्थना की जाती है कि वे किसी को भी छति ना पहुँचाए और भगवान शिव से श्रद्धालु की मनोकामना को कह दें
नागपंचमी 2021 कब है | नागपंचमी 2021 किस डेट में हैं
आज हम आपको बताते हैं कि 2021 में नागपंचमी किस तारीख़ को है जैसा कि आप सब को पता है कि हर साल नागपंचमी का त्योहार बहुत बड़े और विस्तार से मनाया जाता है नाग पंचमी को सभी लोग लगभग हर हिन्दू व्यक्ति मनाता है नाग पंचमी भारत का 1 बहुत ही बड़ा त्योहार है जो की हर 1 कि आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र है नागपंचमी 2021 में 13 अगस्त 2021 को पड़ रही है लेकिन वैश्विक आपदा के कारण इस साल नागपंचमी का त्योहार बहुत ही कम राज्यों में मनाया जा सकता है वह भी जब सरकार इसकी अनुमति दें अपनी गाइड लाइन जारी कर देंगे
नागपंचमी की विशेषता
जिस किसी की कुंडली में काल सर्प का दोष होता है वे सभी लोग नागपंचमी के दिन उज्जैन या त्र्यम्बकेश्वर मैं पूजा कराके इस दोष से मुक्ति पा सकते हैं और भगवान शिव की कृपा से सुख और समृद्धि भी पाते हैं
नागपंचमी के दिन भगवान शिव की पूजा भी की जाती है क्योंकि नाग भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है नागपंचमी सावन के महीने में आती है और सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा होती है और कहा जाता है कि सावन को भगवान शिव और नाग नाग की पूजा करने से समस्त दुखों का नाश हो जाता है