जीवन मैं श्रद्धा होना क्यों महत्वपूर्ण है
अक्सर हमें यह निर्णय लेने में कठिनाई होती है की किसी श्रद्धा कहा जाए और किसे अंध श्रद्धा या अंधविश्वास कहा जाए अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति पर श्रद्धा करते हैं जो श्रद्धा का पत्र ना हो तो लोग हमें अंधविश्वासी कहते हैं अगर हम किसी ऐसे सिद्धांत पर श्रद्धा रखते हैं जिसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है तो लोग ऐसे अंदर अंधश्रद्धा कहते हैं दरअसल कोई सिद्धांत वैज्ञानिक है या नहीं है यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं हूँ अगर उस सिद्धांत पर श्रद्धा रखने से हमारा जीवन वैज्ञानिक होता जा रहा हूँ अगर उस श्रद्धा के कारण हम रूपांतरित होते जा हों अगर वह श्रद्धा हमें शुभ और सत्य की दिशा में गतिमान करती हूँ तो उसे श्रद्धा कहा जाता है यदि कोई सिद्धांत कितना ही वैज्ञानिक हो लेकिन उस पर श्रद्धा रखने से हमारा जीवन रूपांतरित नहीं होता हूँ हमारी उन्नति रुख़ जाती हो या वह हमारी जीवन को पतन की ओर ले जाती हूँ तो उसे अंधविश्वास या अश्रद्धा कहा जाता है दरअसल श्रद्धा है या अंध श्रद्धा करने वाले पर निर्भर होती है जिस पर हमारा विश्वास है वह महत्वपूर्ण नहीं है निर्णायक नहीं है हमारा विश्वास हमारे लिए क्या करता है यही महत्वपूर्ण और निर्णायक है
जानिए कहानी संत और शिस्य एवं श्रद्धा और अंधश्रद्धा की
एक परम श्रद्धालू सन्त थे जो हर किसी व्यक्ति पर भरोसा कर लेते थे। एक बार वे अपने प्रिय शिष्य के साथ यात्रा पर थे। यात्रा के दौरान जो भी व्यक्ति उनके साथ हो लेता वे उसे अपने साथ
रख लेते | अक्सर साथ होने वाले व्यक्ति एक रात उनके साथ रुकते और सुबह उनका सामान चोरी
करके भाग जाते। उनका शिष्य जब बहुत परेशान हो गया तो अपने गुरु से बोला- आप तो हर
किसी पर श्रद्धा कर लेते हैं और फिर नुकसान उठाते हैं। इतने आदमी धोखा दे गये फिर भी आपका
आदमी पर से भरोसा नहीं उठ रहा है। वे सन्त बोले- ये सब मेरी श्रद्धा की परीक्षा ले रहें हैं। अगर
ऐसे लोग मेरे साथ ठहरें जो भले हों तो फिर मेरी श्रद्धा के लिए कोई भी कसौटी नहीं रह जाएगी।
फिर जो सामान चोरी गया उसकी तो कोई कीमत नहीं है लेकिन उसके साथ श्रद्धा भी अगर चली द
जायेगी तो बड़ा कीमती नुकसान हो जाएगा। मैं आदमी पर भरोसा इसलिए नहीं छोड़ रहा हूं
क्योंकि सवाल आदमी का नहीं, सवाल मेरी श्रद्धा का है। सवाल यह नहीं है कि आदमी पर मेरी श्रद्धा हो बल्कि सवाल यह है कि मेरे अन्दर श्रद्धा हो और अगर मैं आदमी पर भरोसा नहीं कर
सकता तो फिर मैं किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकूंगा। अन्त में वे सन््त अपने शिष्य से बोले-
मेरी दृष्टि में वे लोग तुझे ज़्यादा नुकसान पहुंचा रहें हैं क्योंकि चोरी गये सामान की तो बड़ी कीमत
नहीं है पर तेरी अति मूल्यवान श्रद्धा नष्ट होती जा रही है