Estimated reading time: 2 minutes
वरलक्ष्मी व्रत 2021 कब है
हिन्दू धर्म में मान्यता है कि लक्ष्मी देवी धन वैभव और समृद्धि की देवी हैं और वरलक्ष्मी स्वरूप वरदान देने वाला स्वरूप माना गया है हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार जो भी इस वरलक्ष्मी व्रत को करता है उसकी संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और वह सुखी और समृद्ध साली हो जाता है वरलक्ष्मी व्रत 2021 मैं अगस्त को पड़ रहा है और दिन शुक्रवार है
वरलक्ष्मी व्रत 2021 के क्या लाभ हैं
- वर लक्ष्मी उत्तर व्रत करने से उत्तर श्री और सभी प्रकार के धन की प्राप्ति होती है
- सरस्वती देवी ज्ञान और बुद्धि प्रदान करती है
- पत्नी का अपने पति के प्रति प्रेम और अधिक बढ़ जाता है
- मन को शांति मिलती है
- पति के स्वास्थ्य में लाभ होता है
- संतुष्टि का एहसास होता है
- वरलक्ष्मी व्रत करने से नहीं होगा पति को कोरोना
वरलक्ष्मी व्रत 2021 कोन कोन कर सकता है
धार्मिक ग्रंथों में ऐसा माना गया है कि सिर्फ़ विवाहित महिलाओं को ही यह व्रत करने की अनुमति है कुंवारी लड़कियाँ इस व्रत को नहीं कर सकती हूँ ऐसा माना गया है कि पुरुष भी इस व्रत को सुख समृद्धि और शांतिकी प्राप्ति के लिए अपनी पत्नी के साथ इस व्रत को कर सकते हैं यदि पति और पत्नी दोनों एक साथ इस व्रत को करें तो बहुत ही शुभ परिणाम देखे गए हैं
वरलक्ष्मी व्रत पूजा की विधि एवं कथा
- गंगाजल से पूजा के स्थान को शुद्ध कर लें
- एक चौकी पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित करें
- माता लक्ष्मी को अक्षत समर्पित करें एवं धन समर्पित करे
- फल फूल एवं मिष्ठान का भूख समर्पित करें
- एक कलश की स्थापना करें और उस पर श्रीफल को सुशोभित करें
- माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के सामने एक दिया प्रज्जवलित करें
- वर लक्ष्मी की कथा का पाठ करें
- माता लक्ष्मी और गणेश जी की आरती करें एवं प्रसाद को सभी महिलाओं में वितरित करते हैं और शाम को सिर्फ़ फलाहारी करें
कुछ अन्य व्रत एवं कहानियाँ