17 सितम्बर को है विश्वकर्मा पूजा 2021 इस साल क्या है ख़ास आइए जानते हैं

0
bhagwan vishvakarma pooja 2020 image

विश्वकर्मा पूजा कब है

17 सितम्बर 2021 को है विश्वकर्मा पूजा इस साल क्या है ख़ास आइए जानते हैं विश्वकर्मा पूजा संपूर्ण भारत वर्ष में मनाई जाती है विश्वकर्मा पूजा को कन्या संक्रांति के दिन मनाया जाता है इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है साथ ही घर में जो भी वाहन या लोहे की वस्तुएँ या औज़ार होते हैं उनकी भी पूजा की जाती है गाड़ियों के शोरूम में लुहारू की दुकान में और लोहा व्यापारियों में विश्वकर्मा पूजा की एक विशेष रुचि होती है विश्वकर्मा पूजा के दिन सभी लोग अपने वाहनों की औजारों की औज़ारों की पूजा करते हैं

कहाँ कहाँ विश्वकर्मा पूजा 2021 मनाई जाती है

विश्वकर्मा पूजा बिहार में बहुत ही बड़ी रूप में मनाई जाती है बिहार में इसका प्रचलन बहुत ज़्यादा है बिहार के अलावा अन्य राज्यों जैसे UP बिहार दिल्ली हरियाणा एवं पश्चिम बंगाल में प्रमुख रूप से विश्वकर्मा पूजा की जाती है विश्वकर्मा पूजा के दिन ऐसा माना जाता है कि अपने वाहनों की और औज़ारों की पूजा करने से भगवान विश्वकर्मा प्रसन्न होते हैं औज़ारों एवं हथियारों की सुरक्षा करते हैं

भगवान विश्वकर्मा पूजा 2021 की आसान विधि

  • स्नानादि करके साफ़ कपड़े पहन लें
  • भगवान विश्वकर्मा का फ़ोटो अपने सामने रखे हैं
  • यदि कोई छोटे औज़ार उपलब्ध हाँ तो फ़ोटो के सामने रख दें
  • अक्षत हल्दी चंदन फल फूल लोंग सुपारी दी मिठाई एवं धूप और दीया जलाकर विधिवत पूजा करें
  • शान्ति पाठ का उच्चारण करें
  • प्रसाद कार्यालय एवं कर्मचारियों या पड़ोस के लोगों को बाँट दें

क्यों की जाती विश्वकर्मा पूजा

विश्वकर्मा पूजा करने से यह मान्यता है कि मशीनें ख़राब नहीं होती एवं लंबे समय तक चलती रहती हैं क्योंकि भगवान विश्वकर्मा की उन पर कृपा बनी रहती है

Previous articleमहालया अमावस्या 2021 के दिन पूजा करने से मिलेगी पितरों को शांति
Next articleसंयम कर सकता है आपके सारे दुखों का अंत| जानिए संयम कैसे होता है
Alok kumar is an Indian content creator who is currently working with many world wide known bloggers to help theme deliver the very useful and relevant content with simplest ways possible to their visitors.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here